




नैनीताल राजकीय महाविद्यालय पतलोट मैं छात्र नेता पवन पनेरू के नेतृत्व मे आंदोलन किया गया उन्होंने कहा कि जो कॉलेज में नवनिर्मित बिल्डिंग बनी थी उसकी जो नीचे लगी चादर है नीचे गिर रही हैं जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं बच्चों को यह डर है कि कब गिर जा और पनेरू ने कहा कि कॉलेज में घटिया सामग्री लगाने के कारण यह छत लगातार गिर रही है उन्होंने कहा कि M.A की स्वीकृति और B.A की क्लास के लिए डायरेक्ट भाकुनी जी से बात हुई और उनका कहना है कि जल्दी से जल्दी यहां M.A की स्वीकृति कर दी जाएगी पनेरू ने कहा कि अगर 29 तारीख तक शासन प्रशासन से मांग की इसमें कोई निर्णय नहीं जाता जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग रहेगा आंदोलन में रहे छात्र छात्राएं पूर्व छात्र संघ सचिव कमल मेवाड़ी भुवन पनेरु चंद्र प्रकाश तनुजा हंसी शिवानी आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।