

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा सत्र होना है. जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
21 से 23 अगस्त तक होना है विधानसभा सत्र
शुक्रवार को शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 21 अगस्त यानी बुधवार को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाना है. जिसके बाद औपचारिक कार्य और विधायी कार्य किये जायेंगे. जबकि 22 अगस्त को विधायी कार्य और 23 अगस्त को विधायी कार्य और असरकारी कार्य किये जाने हैं.


कैबिनेट बैठक में हुई थी चर्चा
बता दें 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने पर चर्चा की गई थी. लेकिन इस दौरान सत्र की तिथि, जगह पर बात नहीं बन सकी. जिसके चलते कैबिनेट ने सीएम धामी को इस बाबत अधिकृत किया. जिसके बाद आज सत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है.