राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में अगले 3 दिन यानी 02 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा उन्होंने वीडियो जारी कर इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर 2 जून तक मौसम का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert
02 जून तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि 31 मई से 2 जून तक गढ़वाल मंडल के जनपदों में ऑरेंज अलर्ट जबकि कुमाऊं मंडल के जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश ओलावृष्टि और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में बिजली भी गिर सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी है । uttarakhand weather alert
मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने एतिहाद बरतने की अपील करते हुए कहा कि 31 मई को गढ़वाल मंडल के जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ कुमाऊँ मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 और 2 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलने को गंभीर मानते मौसम वैज्ञानिक ने चारधाम यात्रा के दौरान तथा पर्वती क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्कता बरतने एवं खुले में ना रहने की अपील की है।