बागेश्वर जैसे दूरस्थ पर्तवीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगने से सभी को इसका लाभ उपलब्ध होगा-अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव

खबर शेयर करें -

मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स से पी0एम0 केयर्स फंड के अंतर्गत स्थापित 35 पी0एस0ए0 ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांटो का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकोर्पण करते हुए देश को समर्पित कियें। इस अवसर पर जनपद बागेश्वर के जिला चिकित्सालय में पी0एम0 केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट के लोकार्पण के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने जिला चिकित्सालय मंत पी0एम0 केयर फंड से स्थापित ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट के लोकार्पण के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जनपवासियों के लिए गौरव की बात है कि बागेश्वर जैसे दूरस्थ पर्तवीय क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगने से सभी को इसका लाभ उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्स एवं पुलिस कार्मिको सहित सभी ने बडी कुशलता एवं सर्तकता से कार्य करते हुए कोरोना को नियंत्रण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्होने सभी को आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में जनपद बागेश्वर ने स्वास्थ के क्षेत्र में एक उच्च मुकाम हासिल किया है, जो सभी के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है। उन्होने कहा कि जनपद के दूरस्थ इलाको में निवास कर रहे लोगो को स्वास्थ की सभी सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पाती थी, जिसके लिए लोागो को अपने उपचार के लिए जनपद से बाहर जाना पडता था, और काफी पेरशानी का सामना करना पडता था, उन्होंने कहा कि यह समस्यायें अब दूर हो गयी है तथा जनपद बागेश्वर के जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक स्वास्थ व्यवस्थायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय में पी0एम0 केयर फंड से स्थापित किये गयें 400 एल0पी0एम0 क्षमता वाले ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के लिए मा0 प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के समय कोरोना देश में व्यापक रूप धारण किया था, जो तेजी से फैल रहा था, उस समय इसके लिए कोई भी तैयारी नहीं थी, तथा इसके प्रकोप को रोकने के लिए इसमें सभी का सहयोग रहा, जिसमें मॉस्क, ऑक्सीजन, पीपीई किट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी। उन्होने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसमें आवश्यश्क व्यस्थायें सुनिश्चित करायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वर्तमान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, जिसमें आठ सौ ऑक्सीजन सिंलेडर तथा चार सौ ऑक्सीजन कंसीट्रेटर उपलब्ध है, इसी के साथ जनपद के सभी सीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर सहित 350 ऑक्सीजन बैड तैयार किये गये है। उन्होने कहा कि जनपद में 250 एल0पी0एम0 का ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट ट्रामा सेंटर में गोपाल गिरि द्वारा दान किया गया है तथा जिला चिकित्सालय में आज 400 एल0पी0एम0 ऑक्सीजन जैनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया गया है, इसके साथ ही कपकोट एवं काण्डा में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया जायेागा। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है, जिसके लिए जिला चिकित्सालय में जल्द ही सीटी स्कैन, तथा डायलिसिस यूनिट लगायी जा रही है, जिसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए कार्यदायी संस्था को 20 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी हैं, जिनके द्वारा इस कार्य को करने के लिए टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में सभी आवश्यक स्वास्थ सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 वीके टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, अधि0अभि0 ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, डॉ0 एंजल पटेल, दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, प्रेम सिंह हरडिया, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित डॉक्टर्स व आम जनमानस मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नवरात्रि में खरीदी कार पिता को दिखाने अपने पैतृक गांव जा रहा था लालकुआं सेंचुरी मिल का श्रमिक

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999