मकान के बंटवारे को लेकर एक ही परिवार में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार रामपुर रोड गली नंबर तीन निवासी खुशबू पत्नी नरेंद्र गुप्पा ने आरोप लगाया कि घरेलू काम में व्यस्त थीं। इसी दौरान कमरे से तोड़फोड़ होने की आवाज आई। जो दो साल पहले यहीं रहने वाला ललित गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता कर रहा था।
आरोप है कि विरोध पर ललित ने उसे गाली दी, धक्का देकर गिरा दिया और इतना ही नहीं उसने लोहे की कुर्सी से सिर पर मार दिया। जिससे उसे गंभीर चोटे आई। शोर सुनकर जेठ नीरज गुप्ता आए तो उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। हमले में नीरज का सिर में भी चोटे आई। वहीं पुलिस को सौंपी दूसरे पक्ष की तहरीर में ललित गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि वह रामपुर रोड गली नंबर तीन में रहते है, और मकान बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है।
आरोप है कि घटना के दिन ललित अपने घर से सामान बाहर निकल रहा था, तभी विजय कुमार गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता व इन तीनों की पत्नियों ने सामान निकालने से मना कर दिया और कहा मकान हमरा है। तीनों भाई व उनकी पत्नियों ने मेरे भाई व उसकी पत्नी को पीटा, गाली-गलौज और जान से मरने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी