केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रही थी तीर्थ यात्रियों की बस.बस पलटने से मची चीख पुकार….

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला टिहरी जनपद का है जहां केदारनाथ दर्शन करके वापस आ रही तीर्थयात्रियों की बस कोड़ियाला मार्ग पर पलट गयी है, जिसमें 29 लोग सवार थे घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF टीम टीम ने राहत बचाव कार्य कर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया

यह भी पढ़ें -  अब विवाह प्रमाणपत्र, स्कूल की टीसी से भी बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, ये दस्तावेज भी आएंगे काम


बताया जाता है कि बस नम्बर UP17AT7489 केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद बस ऋषिकेश की तरफ आ रही थी, जिसमें 27+1 व्यक्ति सवार थे। सभी सवारियों को सामान्य चोटे आई है, परन्तु एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया व बाद प्राथमिक उपचार सभी को 108 व अन्य वाहनों के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु एम्स अस्पताल भिजवाया गया है ।
गौरतलब है कि उक्त बस श्री केदारनाथ जी से वापसी के दौरान , सोनप्रयाग से ऋषिकेश की और जा रही थी की अचानक अनियंत्रित होकर रास्ते में ही पलट गयी। बस में सवार सभी यात्री अहमदाबाद, गुजरात के निवासी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999