सोमेश्वर: इंस्टाग्राम के आशिक को पंजाब से उठा लाई पुलिस, महिला को इश्क में फंसाकर कर रहा था ब्लैकमेल

Ad
खबर शेयर करें -

सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ साइबर ठगी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा थाना सोमेश्वर में दी गई तहरीर के अनुसार, इंस्टाग्राम पर “आनंद सिंह” नाम के व्यक्ति ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसाकर मानसिक व आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया।

महिला ने बताया कि यह सिलसिला वर्ष 2023 में शुरू हुआ था। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर बातचीत की, फिर मोबाइल नंबर लेकर व्हाट्सएप और फोन पर संपर्क बनाए रखा। जब महिला के पति को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने उसका सिम कार्ड अपने पास रख लिया, लेकिन आरोपी महिला के दूसरे नंबर से संपर्क करता रहा।

यह भी पढ़ें -  ईजा-बैंणी महोत्सव का आगाज, कार्यक्रम स्थल पहुंचे सीएम धामी, 713 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

एक दिन आरोपी ने महिला से ओटीपी मांगा और जैसे ही उसने नंबर साझा किया, आरोपी ने उसका व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया। आरोपी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजने की मांग करने लगा। इनकार करने पर उसने महिला और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -  जब द्वापर को बाबर समझा…बसपा विधायक को हुई गफलत, फिर मुस्कुराते सीएम धामी ने दिया जवाब

डर के कारण महिला ने उसकी बात मान ली। इसके बाद वह गूगल पे के जरिए पैसे मांगने लगा। महिला अब तक करीब 10 हजार रुपये भेज चुकी थी, लेकिन आरोपी अब एक लाख रुपये की मांग करने लगा और बच्चों के अपहरण की धमकी भी देने लगा। होली के समय आरोपी ने महिला का वीडियो वायरल कर दिया और अब भी उसे और उसके परिवार को धमका रहा है।

यह भी पढ़ें -  उपमुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, 11 दिन की तपस्या में लीन हुए पवन कल्याण, जानें क्यों

पीड़िता की तहरीर पर थाना सोमेश्वर में आनंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोमेश्वर पुलिस टीम ने सर्विलांस की सहायता से आरोपी की खोजबीन शुरू की और 10 अप्रैल 2025 को पंजाब के संगरुर स्थित पैरामिड क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी आनंद सिंह नेगी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999