खटीमा : जंगल में मिला महिला का अधजला शव, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -
खटीमा के जंगल में मिला महिला का अधजला शव

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. खटीमा के चारूबेटा नई बस्ती निवासी सुरेश कुमार की पत्नी अनीता देवी का शव शनिवार सुबह उनके घर के पीछे जंगल में अधजली हालत में बरामद हुआ. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

जंगल में मिला महिला का अधजला शव

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात अनीता देवी घर नहीं लौटीं. घर पर मां को ना देख महिला के बच्चे रोने लगे. बच्चों के पिता सुरेश कुमार ने बच्चों को शांत किया. सुबह तक जब पत्नी का कुछ पता नहीं चला तो सुरेश ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अपनी पत्नी अनीता की तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान जंगल में महिला का अधजला मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परीक्षा कक्ष में मारा छापा, रोते हुए बोली छात्रा- बर्बाद हो जाएगा भविष्य

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दया है. इस बीच मृतका के भाई ने अपनी जीजा सुरेश पर ही अनीता की हत्या का आरोप लगाया है. जिससे मामला और गंभीर हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर खटीमा के सीओ विमल रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़ें -  पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तराखंड के 8,28,787 किसान परिवारों को 20वीं किस्त DBT के माध्यम से 184.25 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999