मोहल्ले के बच्चों के विवाद के कारण दो पक्षों में हुआ पथराव ,तैनात करना पड़ा पुलिस बल

Ad
खबर शेयर करें -

बच्चों के खेल-खेल में लड़ाई ने इतना विकराल रुप ले लिया कि उसमें परिवार वाले भी दखल करने पहुंच गए, मामला इतना अधिक बढ़ गया कि पुलिस बल तैनात करना पड़ा, रुड़की के मंगलौर के मलानपुरा मोहल्ले में बच्चों के विवाद के कारण दो पक्षों में इस तरह पथराव हुआ कि मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तक तैनात करना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें -  07 हजार से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरियां , देखें पूरी डिटेल

इसमें छह गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिसमें दो की हालत नाजुक बनी है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली मंगलौर के मलानपुरा निवासी साजिद और आफताब के बच्चे सोमवार को घर के बाहर खेल रहे थे। खेल के दौरान दोनों में बहस होनी लगी। जिस पर एक-दूसरे के साथ धक्का मुक्की की गई।बच्चों ने जब यह बात अपने-अपने परिजनों को बताई तो इसके बाद साजिद व आफताब भी आपस में भिड़ गए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी द्वारा तीन दिवसीय ने जन सुनवाई की गई

देखते ही देखते आपसी विवाद बढ़ने से दोनों ओर से मारपीट व उसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गए। वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही इस मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और पुलिस बल तैनात रहने के बाद मामला अब शांत हो गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999