पुलिस ने पांच शिकारी दबोचे ,दो घुरड़ व 10 जिंदा कारतूस समेत राइफल बरामद

खबर शेयर करें -

देहरादून। यहां पुलिस ने 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 2 मादा घुरड़ (घोरल) का शव और एक राइफल समेत 10 जिंदा कारतूस बरामद किया है ,आरोपियों में चार हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना त्यूनी पुलिस अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान में रात्रि के समय कानून व्यवस्था चेकिंग रात्रि गश्त में पुलिस टीम को दो सफेद रंग की हिमाचल नंबर कारों को रोका गया।

यह भी पढ़ें -  IND vs ENG VIDEO: लखनऊ में मैच में लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया ‘वन्दे मातरम्’, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

ड्राइवर इधर उधर की बाते करने लगा। शक होने पर वाहनों को चेक किया गया तो कारों के अंदर अलग अलग पांच व्यक्ति बैठे थे। पीछे डिग्गी में 1-1 घुरड़ के शव रखे थे। जिसके संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि रात को हम लोग शिकार पर निकले थे और मोरी क्षेत्र में शिकार कर ये दो घुरड़ मारे हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने गुरिल्लाओं की सुनी समस्याएं

जिनको हम हिमाचल ले जा रहे हैं। जब गाड़ियों की तलाशी ली गई तो एक टेलिस्कोप लगी रायफल और दस जिंदा कारतूस बरामद हुए। लाइसेंस तलब करने पर हिमाचल प्रदेश का लाइसेंस बरामद कराया गया।

अभियुक्त का यह जुर्म वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/51 और 30 आर्म्स एक्ट और धारा 34 का उलंघन है।


अतः अभियुक्तों को इनके जुर्म से अवगत करा कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों का नाम पता–/
1- नरेश पुत्र राजेंद्र सिया ग्राम सेकंड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश,

यह भी पढ़ें -  यहाँ किया सीएम ने शहीद उधम सिंह क़ो नमन


2-दिनेश पुत्र रणवीर सिंह, निवासी- सरस्वती नगर, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश।

3- सुनील पुत्र श्री रामेश्वर ग्राम खरोसा पोस्ट ऑफिस रोड थाना रोड जिला शिमला हिमाचल प्रदेश।


4- लेखराज पुत्र जगदीश, निवासी- ग्राम सर्कल, थाना रोड, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश।

5- कुशाल रावत पुत्र जगत सिंह रावत (उम्र 40 वर्ष), निवासी- ग्राम मोरा, थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999