हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी को रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही है। नैनीताल पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी बीच हल्द्वानी में भी कई बार पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार किया है। ताजा मामला काठगोदाम क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार काठगोदाम पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी एक स्कूटी सवार युवक को रोका गया। उसकी स्कूटी संख्या UK 01 B 8286 में से कुल 78 पव्वे मिले, जिसमें 48 पव्वे अंग्रेजी शराब McDowell नंबर 1, व्हिस्की व 30 पव्वे देशी मसालेदार शराब मार्का गुलाब के थे।
फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम निखिल रावत पुत्र पुरन सिंह रावत निवासी हरतोला रामगढ़ हाल निवासी गौलापार थाना काठगोदाम बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कर स्कूटी सहित माल को कब्जे पुलिस लिया है।