हल्द्वानी।
बाहरी प्रदेशों से आ रहे नशे के सौदागर उत्तराखंड मैं अपने पूरी तरह से पैर ना जमा पाए इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती करके हल्द्वानी से बाहर किच्छा ,बहेड़ी बरेली ,बिलासपुर रामपुर के एक दर्जन स्मैक के सप्लायरों को चिन्हित करना प्रारंभ कर दिया है जिनके विरुद्ध बहुत जल्द पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के निदेॅश पर नशे के विरूद्व चलाये जा रहे आप्रेशन ब्रजपात अभियान के तहत आज हल्द्वानी व लालकुआं के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अलावा बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में नशा करने वाले नशे के सौदागरों को हिरासत में लिया। इस टीम में 30 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने एक दर्जन स्मैक के तस्कर चिहिंत किए हैं।
सीओ श्री शाह के साथ कोतवाली के उपनिरीक्षक कैलाश नेगी, यूनुस खान (थानाध्यक्ष बनभूलपुरा) ,प्रताप नगरकोटी ( चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव), देवेन्द्र सिंह बिष्ट (चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव), प्रकाश पोखरियाल (चौकी प्रभारी राजपुरा), राजवीर सिंह नेगी (चौकी प्रभारी हीरानगर), महिला उप निरीक्षक कुमकुम धानिक, एसओजी नैनीताल तथा 30 से अधिक पुुलिस कर्मचारी महिला उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल के द्वारा नशे के शिकार एवं नशे के कारोबार से संलिप्त 40 व्यक्तियों को बनभूलपुरा, चौकी भोटिया पड़ाव, मंगल पड़ाव एवं हीरानगर क्षेत्र से चिन्हित करने के उपरांत पुलिस की 6 टीमों के द्वारा धर दबोचा गया। जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल है।