प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

खबर शेयर करें -

      प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा बैठक आज जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद की दोनों डिवीजन (लोहाघाट एवं चंपावत) के अधिशासी अभियंताओं को कार्य में तेजी लाकर समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अक्टूबर 2021 में आई आपदा से हुए नुकसान एवं उसकी अनुरक्षण संबंधी कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा की आपदा से हुए नुकसान से प्रभावित मार्गों को जल्द से जल्द रिकवर करें।
उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष सौंपे गए कार्यों को तेजी से लक्ष्य को प्राप्त करने के भी निर्देश दिए। कहा कि रोड़, ब्रिज तथा पुलिया समेत समस्त कार्यों को मार्च माह के अंत तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि जिन कार्यों में विवाद बना हुआ है तथा जो विवाद विभागीय स्तर के हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित करने की कार्यवाही करें। तथा कहा कि जो मामले संबंधितों के स्तर के नहीं हैं उनके निस्तारण के लिए मामलों को अपने पास न रखकर अग्रेषित किए जाएं। कहा गया कि सभी कार्यों, जिसमे पूर्ण एवं अधूरे कार्य हैं उनकी भौतिक रिपोर्ट प्रतिशत के साथ उनको प्रेषित की जाए। साथ ही उन्होंने कहा की दैविक आपदा मद से मिली धनराशि एवं इसको उपयोग में लाने की यूसी भी जल्द से जल्द भेजें।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत दिए गए कार्यों की भी बारी बारी से जिलाधिकारी ने समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में कार्य की शिथिलता पर नाराजगी जाहिर कर कार्यों को उनके लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्देश दिए कि अनुबंधित कार्यों को यदि ठेकेदार द्वारा समयंतर्गत पूरा नहीं किया जाता तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ पेनल्टी की कार्रवाई की जाए तथा उसके बारे में जिलाधिकारी के संज्ञान में मामलों को लाया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह रावत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी अधिशासी अभियंता अरविंद प्रसाद जोशी, अधिशासी अभियंता जेसी थपलियाल, सहायक अभियंता वैभव गुप्ता, राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम से एजाज बालियान समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  श्रीनगर डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने के बाद भीमगोड़ा बैराज का गेट टूटा, गंगा चेतावनी रेखा के पार