आदिपुरुष’ के निर्देशक की जान को खतरा? मनोज मुंतशिर के बाद अब ओम राउत को मिली सुरक्षा

खबर शेयर करें -

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। वीएफएक्स से लेकर फिल्म के डायलॉग पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है।


फिल्म में कई ऐसी चीज़ें है जिसकी वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसके अलावा डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के विवादित इंटरव्यूज की वजह से भी लोगों का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है।

ओम राउत को दी पुलिस सुरक्षा
हाल ही में डायलॉग राइटर मनोज ने फिल्म के प्रति बढ़ते विवाद के चलते मुंबई पुलिस से सुरक्षा का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया की उनकी जान को खतरा है जिसके कारण उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए। ख़बरों के मुताबिक अब फिल्म के निर्देशक ओम राउत को भी पुलिस सुरक्षा मिली है।

यह भी पढ़ें -  हंस फाउण्डेशन की ओर से माता मंगला ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये 5 करोड़ की धनराशि सीएम को प्रदान की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देशक ओम राउत को उनके ऑफिस में चार कॉन्स्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी के साथ देखा गया। सुरक्षा विवाद और धमकियों के चलते मिली है। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है की पुलिस ने निर्देशक को खुद सुरक्षा मुहैया कराई है या फिर ओम राउत ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। रिपोर्ट्स की माने तो मनोज मुंतशिर के बाद अब ओम राउत को भी धमकी मिली है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ पर सवारियों से भरी दो बसों में आमने सामने भीषण भिड़ंत,19 घायल

फिल्म को लेकर विवाद
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष की कहानी रामायण पर आधारित है। इस फिल्म में सैफ अली खान और देवदत्त जी नागे भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म 16 जून को रिलीज़ हुई। जिसके बाद आदिपुरुष विवादों के घेरे में आ गई।

फिल्म के डायलॉग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग बदल दिए। इसके बाद भी दर्शकों को फिल्म भा नहीं रही है। ख़बरों की माने तो डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के लोगों ने पुतले जलाए। फिल्म को बैन करने की भी मांग रखी गई।

यह भी पढ़ें -  लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन वालों को उत्तराखंड की नई सरकार ने माफ

अब तक कमाई इतने करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने ओपनिंग डे पर काफी अच्छी कमाई की थी। फिल्म ने 85.75 करोड़ का बिज़नेस किया था।वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 140 करोड़ की कमाई की। एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने शुरूआती दिनों में अच्छी कमाई की।

लेकिन ख़राब डायलॉग और VFX के चलते वीकेंड के बाद से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई है। दुनिया भर में फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। छह दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 410 करोड़ की कमाई कर ली है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999