पूर्णागिरि धाम से आई दुखद खबर.बस बैक करते समय हुए हादसे में 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत. घायलों का इलाज जारी

खबर शेयर करें -

पूर्णागिरि धाम से एक दुखद खबर आ रही है यहां बस को बैक करते समय हुए एक हादसे में 3 श्रद्धालुओं की बस के नीचे दबकर दुखद मौत हो गई इस घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच लोगों ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया तब तक 3 लोगों की मौत से वहां सन्नाटा पसर गया उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के मेले में आज नवरात्र के दूसरे दिन सुबह सुबह बेहद ही दुखद हादसा हो गया। ठूलीगाड़ पार्किंग में एक बस सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। हादसे में एक महिला समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतक यूपी के बहराइच जिले के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे बस संख्या यूए12/3751 को चालक बैक कर रहा था। इस दौरान बस वहीं पर सो रहे श्रद्धालुओं के उपर चढ़ गई। जिससे चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस व अन्य लोगों ने बस की चपेट में आए श्रद्धालुओं को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया। हादसे में मायाराम उम्र 32 वर्ष पुत्र बब्बर, बद्रीनाथ उम्र 40 वर्ष पुत्र रामलखन निवासी. ग्राम सोहरबा थाना. चितौरा जिला बहराइच उत्तर प्रदेश व अमरावती उम्र 26 वर्ष पत्नी महाराम सिंह निवासी. ग्राम बिडोला थाना बिल्सी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। दुर्घटना में नेमवती पुत्री वीर सिंह निवासी नगर पुखरा उजैनी बदायूं, राम देही पत्नी तोताराम उम्र 30 वर्ष निवासी बेगमपुर सोहरबा रामगंगा बहराइच, रामसूरत पुत्र असरफी निवासी सोहरबा रामगंगा, पार्वती देवी पत्नी लालता प्रसाद निवासी राजमिल सोहरबा रामगंगा बहराइच, सरोज पत्नी बद्रीनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी चितौरा बहराइच, कुसुम देवी पत्नी राम स्वरूप उम्र 50 वर्ष निवासी सोहरबा बहराइच, महाराम सिंह पुत्र आरएस सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी पिंडा बस्ती बदायूं घायल हो गए। सभी का उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई

Advertisement
यह भी पढ़ें -  शासकीय कार्यालयों में सावधानी बरतने के लिए नई गाइडलाइन जारी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999