निर्मल हंसपाल के बेटे पर हमले से पुलिस ने उठाया पर्दा, दो युवक गिरफ्तार, स्कॉर्पियो बरामद

खबर शेयर करें -

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री और नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के डायरेक्टर निर्मल सिंह हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर हमले की वजह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता नहीं, बल्कि रुद्रपुर के एक होटल में स्थानीय युवकों से हुआ विवाद था। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों अभय सक्सेना और शुभम यादव को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद की गई है। दो युवक अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अधिकारी आज इस मामले में किच्छा थाने में पत्रकार वार्ता भी करने वाले हैं।

आपको बताते चलें कि पूर्व मंत्री और किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए 15 नवंबर को एसएसपी दफ्तर में धरने की चेतावनी दी थी। यहां तक कि मामला विधानसभा में उठाने की बात भी कही थी। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर अधिकारियों को नपुंसक तक कह डाला था। आज इस घटना से पर्दा उठने के बाद बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने किया नामांकन पत्र दाखिल, सीएम रहे साथ में मौजूद

आपको बताते चलें कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री निर्मल हंसपाल के पुत्र दीप हंसपाल पर कुछ दिनों के अंतराल में यह दूसरा हमला था। घटना तब हुई जब दीप हंसपाल अपनी स्कूटी पर रुद्रपुर से लौट रहे थे। इस घटना को लेकर खासा हंगामा हुआ था। निर्मल हंसपाल ने तो पुलिस पर अविश्वास जताते हुए एफआईआर दर्ज न कराने की बात कह डाली थी। हालांकि बाद में हत्या के प्रयास की धारा 307 में मुकदमा दर्ज किया गया।

निर्मल हंसपाल के समर्थन में पहुंचे किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने तो पुलिस अधिकारियों को ही कटघरे में खड़ा कर डाला। उन्हें खनन माफिया और नपुंसक तक कह दिया। 15 नवंबर को उन्होंने इस घटना के विरोध में एसएसपी दफ्तर पर धरना देने और विधानसभा में मामला थाने तक की बात कह डाली थी। तिलक राज बेहड़ की मानें तो उनकी मुख्यमंत्री तक से इस मामले में वार्ता हुई थी लेकिन इस मामले में जो कुछ सामने आया है वह चौंकाने वाला है।

यह भी पढ़ें -  कार्तिक पूर्णिमा: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई डुबकी, सिल्कयारा सुरंग में फंसे लोगों के लिए की प्रार्थना

पुलिस ने घटना में शामिल भदईपुरा, रुद्रपुर के दो युवकों भदईपुरा निवासी अभय सक्सैना और शुभम यादव को गिरफ्तार किया है जबकि उनके 2 साथी फरार हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में जो कुछ सामने आया है वह आरोप लगा रहे लोगों को कटघरे में खड़ा करने वाला है।

यह भी पढ़ें -  मोबाइल की दुकान में फटा गैस सिलेंडर

पुलिस सूत्रों की माने तो दीप हंसपाल का भदईपुरा में हाईवे पर स्थित होटल ली कैसल में चल रहे चर्चित रेस्टोरेंट में किसी युवती को घूरने को लेकर इन युवकों से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दीप हंसपाल को पीटने की योजना बनाई लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने स्कॉर्पियो से दीप हंसपाल का पीछा किया और मौका मिलने पर दीप की धुनाई कर दी।

आपको बताते चलें कि इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही थी लेकिन खुलासे के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। हमले को लेकर भाजपा पर सवाल उठ रहे थे लेकिन खुद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला निर्मल हंसपाल के घर पहुंचे थे और जल्द ही खुलासे का भरोसा दिलाया था।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999