युजवेंद्र चहल और धनाश्री के तलाक पर लगी मुहर! कोर्ट में बताया इतने महीनों से नहीं रह रहे साथ

खबर शेयर करें -

cricketer-yuzvendra-chahal--divorce-from-dhanashree

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा(Dhanashree Verma) का रिश्ता बीते कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में इस मामले की अंतिम सुनवाई हुई।

काउंसलिंग के बाद अलग होने का फैसला

रिपोर्ट की माने सुबह 11 बजे से ही चहल और धनश्री सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे। अदालत ने दोनों को काउंसलिंग सेशन में शामिल होने का निर्देश दिया। ये काउंसलिंग सेशल करीब 45 मिनट तक चला। जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला सुनाया। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि पिछले 18 महीनों से दोनों अलग रह रहे थे।

यह भी पढ़ें -  Happy Birthday Nainital: नैनीताल मना रहा अपना आखिरी जन्मदिन?, जल्द ही धसने की कागार पर ये शहर

इस बीच दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की। लेकिन कम्पेटिबिलिटी इश्यू (Compatibility Issues) की वजह से अंत में अलग होने का फैसला लिया। उनके इस फैसले को कोर्ट ने आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी।

सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई हलचल

तलाक की खबरों के बीच दोनों धनश्री और चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसने लोगों का ध्यान खींचा। धनश्री वर्मा ने अपनी स्टोरी में लिखा, “तनाव से आशीर्वाद तक… क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कैसे भगवान हमारी परेशानियों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? यदि आप किसी चीज को लेकर चिंतित हैं, तो आपके पास दो विकल्प हैं—या तो चिंता करते रहें या फिर भगवान पर भरोसा करें और प्रार्थना करें।”

यह भी पढ़ें -  बेसहारा गोवंश को मिलेगा आसरा , सीएम धामी ने जारी किए एक करोड़
Dhanashree Verma

तो वहीं वहीं, युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं उसकी गिनती नहीं कर सकता। मैं बस यह सोच सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया होगा, जिसका मुझे पता भी नहीं चला। भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद। आमीन।”

Dhanashree Verma

2020 में हुई थी शादी

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आठ अगस्त साल 2020 को शादी की। उनकी पत्नी एक यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं। साथ ही वो टीवी रियलिटी शो झलक दिखला जा का भी हिस्सा रह चुकी है। साल 2020 में दिसंबर के महिने में दोनों ने गुरुग्राम में शादी रचाई थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999