गौला नदी में रजिस्टर्ड ट्रक का जालसाजी से इंश्योरेंस कराने के मुकदमे में लालकुआं पुलिस ने की दूसरी गिरफ्तारी…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा गत वर्ष दर्ज किए गए जालसाजी के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए मंगलवार की प्रातः खड़कपुर मोटाहल्दू के ग्राम प्रधान शंकर जोशी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी निवासी ग्राम खड़कपुर मोटाहल्दू को एफआईआर नंबर-: 221/22, धारा:-420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत गत दिनांक 10 अगस्त 2022 को आरटीआई कार्यकर्ता सतीश कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 द्वारा लिखाए गए मुकदमे में गिरफ्तार किया है, इससे पूर्व उक्त मुकदमे में वार्ड नंबर 3 निवासी ही परवेज खान को गिरफ्तार किया था।
सूत्रों से पता चला है कि गौला नदी से खनन कार्य करने वाले इस तरह के हजारों वाहन स्वामी है, जिन्होंने दो पहिया गाड़ी के नंबर पर ट्रक एवं डंपर का इंश्योरेंस कराया है। आरटीआई द्वारा मांगी गई सूची के आधार पर इन सब का नाम उजागर होना अब तय है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ लोगों की और गिरफ्तारी उक्त मुकदमे में की जाएगी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि जालसाजी के उक्त मुकदमे की जांच चल रही है, जल्द ही इस तरह की जालसाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अन्य लोगों की भी मुकदमे में गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  गोला खनन संघर्ष समिति ने कल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने विधायक के ड्राइवर द्वारा गाली गलौज झूठी रिपोर्ट लिखाने पर आक्रोशित देखें वीडियो

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999