उत्तराखंड से BSP विधायक की जनसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, लोगों में आक्रोश

खबर शेयर करें -

देहरादून: बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की जीत पर आयोजित सभा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि आभार सभा में विधायक के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। जनसभा में हुई नारेबाजी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी रुड़की की मंगलौर विधानसभा सीट से चुनाव जीते हैं। जिनकी जनसभा को लेकर खूब बवाल मचा है। दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलौर विधानसभा से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी की आभार जनसभा का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं। कथित वीडियो में एक युवक मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। मामले में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 300 करोड़ रुपये का घोटाला, विजिलेंस जांच में हुई पुष्टि


मसूरी में बदतमीज पर्यटक ने पुलिस से दिखाई दादागीरी, लोगों ने जमकर की कुटाई
वहीं मामले को लेकर सरवत करीम अंसारी ने कहा कि उन्हें सभी समाज ने जीता कर विधानसभा में भेजा है। उनकी सभा में राजस्थान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे, लेकिन घटिया मानसिकता रखने वाले लोग इसे क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करना चाहते हैं। सरवत करीम अंसारी ने इसे विपक्ष की घटिया राजनीति बताया। हिंदू संगठनों ने मामले को लेकर एसपी देहात को ज्ञापन सौंपकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में मंगलौर से बसपा प्रत्याशी सरवत करीम अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। करीब 600 वोट से सरवत करीम अंसारी ने काजी निजामुद्दीन को शिकस्त दी थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999