पहाड़ में बरसात के साथ हिमपात से खुशनुमा हुआ मौसम , खिले पर्यटकों के चेहरे ,

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है राज्य के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में देर रात से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बरसात के साथ हिमपात से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है वहीं किसानों के साथ ही पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे हैं।

बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही गौरसों, औली, रुद्रनाथ ,नैनीताल ,चकराता सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। रूपकुंड व वेदनी बुग्याल सहित क्षेत्र के बुग्यालों व हिमालयी क्षेत्र के गांव में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री हर्षिल घाटी, सांकरी, जखोल, गंगाड, दयारा बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी हुई। वहीं उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होती रही। वहीं बारिश से तापमान में भारी गिरावट आ गई है। जोशीमठ में तापमान अधिकतम 3 डिग्री और न्यूनतम माइनस एक डिग्री पहुंच गया है। औली में तापमान अधिकतम एक डिग्री और न्यूनतम माइनस चार डिग्री है। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट आने से अगले चार-पांच दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में 15 और 16 जनवरी को घने कोहरे तथा शीत लहर की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं विश्वविद्यालय केे प्रभारी को नैनीताल नगर पालिका का ब्रांड एंबेसडर बनाया,एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के लोगो ने किया स्वागत


नैनीताल में सीजन का पहला हिमपात

नैनीताल की ऊंची चायनापीक चोटी पर मौसम का पहला व हल्का हिमपात हुआ है। जबकि नगर क्षेत्र में बर्फ की फुहारों के साथ ओले गिरे। शुक्रवार सुबह के समय हिमपात से सैलानियों के चेहरे खिल उठे। चायना पीक समेत किलबरी व छाया वाले क्षेत्र में बर्फ की चादर सी बिछ गई। नगर के निचले क्षेत्र में ओले गिरने से प्रतीत होने लगा कि अब हिमपात भी देखने को मिलेगा, लेकिन बर्फबारी का यह मिजाज अधिक समय बना नहीं रह सका और हिमपात थम गया और तापमान अधिक होने के कारण बर्फ जल्द ही पिघल गई। मौसम ने पुनः करवट बदली और मौसम भी साफ हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक कुकर्म


चकराता में देर रात से बरसात के साथ हिमपात

चकरात। कल दिन में खराब हुए मौसम का असर देखने को मिला है , रात से ही रूक रूककर हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है , रात से ही चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है , लोखंडी में मौसम की पहली ताजा बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें आपके सामने हैं।

यह भी पढ़ें -  रेलवे में निकली है बंपर भर्ती,10वीं पास करें आवदेन…


जिससे स्थानीय होटल व्यवसायी और सेब आड़ू खुमानी आदि बागवानी के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं सैलानी चकराता छावनी में भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, बहरहाल लोखंडी , खड़ंबा , बुधेर , मोइला टाप , देवबन आदि ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी देखी जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999