रुद्रपुर के आर्दश बंगाली कालौनी में चल रहे अवैध शराब के खेल में शोर मचाने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है, एसएसपी ने अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जबकि आबकारी विभाग के लापरवाह कर्मचारियों का अभी बाल बांका नहीं हो पाया है।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोतवाली रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमे आदर्श कॉलोनी चौकी क्षेत्र में काफी समय से अवैध देशी/ कच्छी शराब का कारोबार चल रहा था।, जिस पर चौकी प्रभारी एवम कर्मचारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही अम्ल में नहीं लाई गई थी। संबंधित चौकी आदर्श कॉलोनी द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ में कोई सार्थक कार्यवाही नही की गई थी। वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी को किया गया लाइन हाजिर | एसएसपी ने प्रकरण में विस्तृत जांच के दिए आदेश। प्रकरण में एसपी रैंक की अधिकारी द्वारा की जाएगी विस्तारित जांच।
एसएसपी द्वारा पूर्व में भी क्राइम मीटिंग के दौरान अवैध देशी/कच्ची शराब बेचने व कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए गए थे।
गौरतलब है कि रुद्रपुर के आर्दश इंद्रा बंगाली कालौनी में पिछले चार दिन ने अवैध शराब को लेकर हंगामा चल रहा है, तीन दिन पहले विधायक शिव ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कराई थी, जिसमें की घरों में बड़ी मात्रा में कच्ची व पक्की शराब पकड़ी गई थी। मामले में विधायक ने आबकारी अधिकारी को जमकर लताड़ लगाई थी।
शहर में विक रही अवैध शराब पर कार्यवाही की जिम्मेदारी यूं तो आबकारी विभाग की होती है, लेकिन आबकारी विभाग के किसी भी अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है, जो अपने आप में सवाल है।