गौला खनन ड्यूटी में लापरवाही बरतने समेत इस मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल ने दो एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी किये निलंबित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के तीन मामलों में जांच के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दो एएसआई, एक कांस्टेबल और एक कर्मी को निलंबित कर दिया है।


16 दिसंबर की रात कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कई सरकारी विभागों में छापा मारा था। छापे के दौरान ड्यूटी पर सोते मिले एएसआई कुंवर सिंह, कोषागार में तैनात सिपाही दिगंबर ज्याला को निलंबित किया गया है। गौला खनन मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में काठगोदाम थाने के एएसआई मनोहर सिंह रावत निलंबित किए गए। हैं। इधर, डीआईजी कैंप कार्यालय में तैनात सिपाही संजय चौधरी को शराब के नशे में ड्यूटी करने पर निलंबन की कार्रवाई हुई। एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने बताया कि चार कर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके आदेश शुक्रवार को जारी किए गए। विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) DM के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, पेयजल दुरुपयोग पर 42 वाशिंग सेंटर को नोटिस, दो के कनेक्शन काटे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999