पीलीभीत जिले में कुछ छात्राओं ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ से एक शख्स की जान बचा ली। दरअसल, सड़क किनारे बनी खाई में एक स्कूल की वैन पलट गई थी, जिसमे मौजूद ड्राइवर खाई में भरे पानी में डूब रहा था, इतने में वहां से गुजर रही छात्रों ने दुपट्टे की रस्सी बनाकर उसे बाहर खींच लिया।
बता दें कि यह हादसा पीलीभीत जिले के पूरनपुर अन्तर्गत थाना हजारा क्षेत्र का है। यहां मुरैना गाँधीनगर में संचालित अमन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चों को घरों से लाने-लेजाने का काम स्कूल वैन चालक चंद्रपाल सिंह करता है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे भी चंद्रपाल स्कूल के बच्चों को लेने गांव की तरफ जा रहा था। तभी अचानक अशोकनगर जंगल मार्ग पर सामने से से आ रहे साईकिल सवार स्कूली छात्रों को साइड देते समय वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों को चीरती हुई पुल के नीचे सूतिया नाले में जा गिरी।
इस दौरान वैन में केवल चंद्रपाल ही मौजूद था। वो किसी तरह वैन से बाहर निकलकर वैन के ऊपर चढ़ गया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। इतने में वहां से कुछ छात्राएं गुजर रही थी। उन्होंने जब किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी तब वह भागकर वहां पहुंची। उन्होंने देखा की एक शख्स खाई में वैन समेत गिरा हुआ है।
जिसके बाद छात्राओं ने बिना देरी किये अपने-अपने दुपट्टे आपस में बांधे और दुपट्टे से बनी रस्सी को चंद्रपाल की तरफ फेंक दिया। जिसे पकड़कर चंद्रपाल बमुश्किल खाई से बाहर निकला। बाद में वैन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा सका। गनीमत रही कि वैन में बच्चे नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं स्कूल की वैन के खाई में गिरने की खबर सुनकर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी।