पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले 36 घंटों से हो रही लगातार बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है, और नदी ने पुनः बिंदुखत्ता के विभिन्न गांवों की ओर भू कटाव शुरू कर दिया हैं। रविवार दोपहर गौला नदी में लगभग 12000 क्यूसेक पानी आने की सूचना पर लालकुआँ विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने तहसीलदार सचिन कुमार के साथ निकटवर्ती गांव इंद्रानगर द्वितीय के गौला नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया, इस दौरान विधायक ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रशेखर पांडे समेत तमाम गणमान्य लोगों ने गौला नदी के तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, इस दौरान रावत नगर खुरियाखत्ता संजय नगर और शीशम भुजिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने नदी द्वारा गांव की ओर भारी भू कटाव करने की जानकारी दी।
भारी बरसात से गोला नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर ,स्थानीय विधायक ने किया निरीक्षण
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999