भगवती श्रमिकों को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ने दिया समर्थन

खबर शेयर करें -

भगवती के श्रमिक विगत 44 माह से गैरकानूनी छटनी और लेआफ के नाम श्रमिकों की अवैध गैट बंदी जारी है।
गैरकानूनी लेआफ समाप्त कर श्रमिकों की कार्यबहाली कराने की मांग को लेकर श्रमिकों का संघर्ष जारी हैं ।

भगवती प्रोडक्टस लिमिटेड के प्रबंधन द्वारा दिनांक 27/12/2018 को 303 श्रमिकों कि की गई छटनी को औद्योगिक न्यायाधिकरण हल्द्वानी द्वारा गैर कानूनी घोषित करने और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेशों में श्रमिकों को सभी हित प्रदान किये ।

यह भी पढ़ें -  गौला नदी में डूबने से युवक की मौत

शासन की निष्क्रिय के चलते श्रमिकों को मिल रहे न्याय में विलंब लगातार जारी हैं । शासन व सरकार द्वारा श्रमिकों की अनदेखी के चलते श्रमिकों में रोष बड़़ता जा रहा हैं ।

आज समर्थन में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष गणेश मेहरा, ब्रिटानिया कर्मकार यूनियन प्रदीप साह, आनन्द उनियाल और बजाज मोटर कर्मकार यूनियन से विनोद जोशी,हीश राठौर, हेम चन्द्र दुर्गा पाल आदि सामिल रहे , आज धरने में सामिल श्रमिक साथियों में सूरज सिंह बिष्ट,ठाकुर सिंह,लोकेश पाठक, गणेश मैहरा, दीपक पांडे, शिवदास मालिक, दीपक सनवाल आदि सामिल रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999