रुड़की में हाई टेंशन लाइन काटने पहुंचा चोर, करंट की चपेट में झुलसा, साथी मौके से फरार

खबर शेयर करें -

haridwar cable chor

रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन से चार बदमाशों ने हाई टेंशन लाइन की तार काटने का प्रयास किया, लेकिन एक शख्स की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। जैसे ही वह खंभे पर चढ़कर तार काटने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया और वह तारों पर ही झुलसकर लटक गया।

हाई टेंशन लाइन काटने वाले चोर को लगा करंट

घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक कुछ चोर बदमाश मोहम्मदपुर पांडा गांव के जंगल में हाई टेंशन विद्युत लाइन चोरी करने पहुंचे थे। उनमें से एक युवक खंभे पर चढ़ा, तभी बिजली घर पर मौजूद कर्मचारियों ने लाइन चालू कर दी। बिजली का करंट लगते ही चोर जोरदार झटके से झुलस गया और वहीं लटक गया। साथी उसे करंट से झुलसता देख मौके से भाग निकले।

यह भी पढ़ें -  उत्तरायणी मेले में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, सीएम धामी ने लिया संज्ञान, कही ये बड़ी बात

अस्पताल में करवाया भर्ती

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से झुलसे चोर को नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल भिजवाया। वहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली चुकी है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999