आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर उत्तराखंड पहुंचेंगी । पुलिस प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है।
.
तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगी राष्ट्रपति
.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अपने तीन दिवसीय दौरे को लेकर उत्तराखंड पहुंचेंगी। देहरादून के साथ ही उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
ये रहेगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम
सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति विशेष विमान से पंतनगर पहुंचेंगी
पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी
शाम 4.40 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून पहुंचेंगी राष्ट्रपति
रात्रि विश्राम देहरादून में करेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति का रात्रि भोजन राजभवन में होगा।
राष्ट्रपति आठ नवंबर को भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए जाएंगी
बुधवार को राष्ट्रपति जीटीसी हेलीपेड देहरादून से सुबह 9:20 बजे बदरीनाथ के लिए रवाना होंगी
बदरीनाथ धाम में दर्शन और आरती करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सुबह 11:40 पर बदरीनाथ से श्रीनगर के लिए रवाना होंगी राष्ट्रपति
केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी राष्ट्रपति
यहां से वह रात्रि विश्राम के लिए वापस राजभवन लौटेंगी
9 नवंबर को पुलिस लाइन में सुबह 9.30 बजे राज्य स्थापना दिवस परेड की सलामी लेंगी राष्ट्रपति
इसके बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति यहां से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगी
दोपहर 12 बजे राष्ट्रपति दिल्ली के लिए होगी रवाना