लखनऊ से घूमने आया पर्यटक.गिरा खाई में. मच गई चीख-पुकार

खबर शेयर करें -

लखनऊ से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटक खाना खाने के महादेव रात्रि लघु शंका को सड़क के किनारे खड़े होते ही गहरी खाई में जा गिरा घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ज्योलीकोट पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार लखनऊ से नैनीताल भ्रमण पर आए पर्यटक जो कैंची धाम मंदिर भवाली से वापस अपने गंतव्य को लौटते समय बीरभट्टी ज्योलिकोट के पास किसी ढाबे में खाना खाने के पश्चात उनमें से एक पर्यटक आकाश रस्तोगी, पुत्र राकेश रस्तोगी, निवासी प्रेम नगर आलमबाग लखनऊ उत्तर प्रदेश, उम्र लगभग 28 वर्ष जो टॉयलेट करने के लिए सड़क के किनारे रोड से नीचे उतरा ही था मगर रात के अंधेरे में उक्त स्थान पर मार्ग संकरा होने के कारण उसका पैर फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा। सूचना पर आपदा उपकरणों के साथ पहुंची चौकी ज्योलीकोट पुलिस द्वारा उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी ज्योलीकोट के नेतृत्व में स्थानीय जनता के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। करीब एक घंटे तक चले उक्त रेस्क्यू अभियान के दौरान खाई में गिरे पर्यटक को रस्सी की मदद से सकुशल खाई से बाहर निकाला तत पश्चात प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें उनके परिजनों के साथ अस्पताल भिजवाया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999