सागौन के वृक्षों पर चली आरी. वन विभाग की टीम ने वाहन पकड़ा ।।

खबर शेयर करें -

तराई केंद्रीय वन प्रभाग की गश्ती टीम ने एक विशेष अभियान के तहत अवैध रूप से पिकअप में काटे गए सागौन के लट्ठे को बरामद करने में सफलता पाई है जबकि वाहन चालक रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

शुक्रवार को सुबह तड़के लालकुआं टांडा कंडी रोड पर गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के अंदर एक पिकअप आ रही है गश्ती टीम ने कंडीमार्ग से वाहन संख्या UK04CA 2996 समय लगभग 2.42 AM पर टांडा कंडी रोड आरक्षित वन क्षेत्र की तरफ से पिकअप आती दिखाई दी वन विभाग की टीम ने रात्रि में वाहन को रोकने का इशारा किया तो टीम को सामने देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा करके भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मे सागौन के 11 लट्ठे बरामद हुए गश्ती टीम ने वाहन को कब्जे में लेकर टांडा रेंज ऑफिस सुरक्षित खड़ा कर दिया यह पेड़ कहां पर काटे वन विभाग की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है जबकि वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल प्रदान कर दी है ।टीम में वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूपनारायण गौतम वन दरोगा. विशन राम वन दरोगा. पान सिंह मेहता वन बीट अधिकारी. राहुल कुमार अंकित कुमार किशन सन्वाल, वाहन चालक मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  विजिलेंस ने रिश्वत लेते रजिस्टार कानूनगो को रंगे हाथ दबोचा

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999