सिल्क्यारा पहुंचे केंद्रीय मंत्री, सुरंग के मुहाने के पास बने मंदिर में की पूजा-अर्चना

खबर शेयर करें -

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी सीएम धामी की तरह ही उत्तरकाशी में ढेरा डाले हुए हैं। सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने सिल्क्यारा पहुंचकर सुरंग के मुहाने के पास बने मंदिर में पूजा-अर्चना की।बता दें ऑगर मशीन की विफलता के बाद सुरंग में फंसे हुए 41 श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सुरंग के ऊपर से वर्टीकल ड्रिलिंग की जा रही है। रविवार से वर्टीकल ड्रिलिंग शुरू कर दी गई थी। सुरंग के ऊपर वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी है। अभी तक 30 मीटर तक ड्रिलिंग कर ली गई है।

यह भी पढ़ें -  नाइजीरिया का साइबर क्रिमिनल उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

रेस्क्यू अभियान में जुटे माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है। मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत 3 घंटे बाद शुरू होगी। हमें नौ मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है। यह काम जमीन के व्यवहार पर निर्भर करता है। जल्दी भी हो सकता है और थोड़ा लंबा भी हो सकता है। हमें विश्वास है कि हम इससे पार पा सकते हैं।’

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999