शातिर किशोरी ने दूसरे प्रेमी से मिलकर पहले को लगाया ठिकाने………. किशोरी और उसका साथी गिरफ्तार प्रेमी समेत दो फरार……

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से गुमशुदा युवक की हत्या हो जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज पुलिस ने चुस्त दुरुस्त जांच और लगातार प्रयासों से इस ब्लाइंड केस का खुलासा कर दिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में गठित टीम ने हत्या की साजिश में शामिल प्रेमिका और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं। मामला चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी 18 वर्षीय दीपक रावत की गुमशुदगी से जुड़ा है, जो 10 अगस्त की रात घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा। जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम संबंध एक नाबालिग किशोरी से था, लेकिन नाबालिग होने के कारण परिवार ने शादी से इंकार कर दिया। इसी बीच किशोरी की नजदीकियां गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से बढ़ीं, जिसका पता दीपक को चल गया और दीपक तथा किशोरी के बीच विवाद गहराने लगा।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी की शिकायत पर राजा शर्मा ने अपने साथियों संग दीपक को रास्ते से हटाने की साजिश रची। योजना के तहत किशोरी ने दीपक को मोदीनगर बुलाया और वहां राजा शर्मा व उसके दोस्तों ने उसे बहाने से नहर पटरी पर ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया गया, और उसकी मोटरसाइकिल लेकर आरोपी फरार हो गए। जांच और लगातार दबिश के बाद पुलिस ने किशोरी और आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर दीपक का शव जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र से बरामद किया गया। मुख्य आरोपी राजा शर्मा समेत दो अन्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम मुंबई और अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस टीम को आईजी गढ़वाल ने 10,000 रुपये और एसएसपी हरिद्वार ने 2,500 रूपए इनाम की घोषणा की

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999