पहाड़ों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जो इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन गये है। जिससे पहाड़ों में लोग दहशत के साथ जी रहे हैं। ऐसी एक घटना कोटद्वार से सामने आई है।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार सुबह प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी (38) पत्नी मनोज चौधरी मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई। बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिस पर गुलदार महिला को घसीटते हुए झाड़ियों के भीतर ले गया। गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देखा। इसकी जानकारी बच्चों ने गांव में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। उसी के पास गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में रोष है। वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है।