कालाढूंगी: आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला, पीड़ितों ने SDM परितोष वर्मा और SDM नवाजिश खलीक को बोला धन्यवाद

खबर शेयर करें -


कालाढूंगी: देर रात रानीकोटा- फतेहपुर- छड़ा मार्ग पर आड़ियां छड़ा के बीच भारी मलबा गिरने से जंगल में हिमांशु बुदलाकोटी और उनके दो साथी फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही नैनीताल जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल मेहरा को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए।तत्काल बचाव योजना

videolink- https://youtu.be/hIgWJTiPsfw?si=OWr2CCYNJV10y9qA

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी – नैनीताल लोकसभा की मतगणना शुरू

तैयार कर नैनीताल की ओर से एसडीएम नैनीताल और कोटाबाग की ओर से एसडीएम कालाढूंगी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। रास्ता खोलने, लोगों को कोटाबाग मार्ग से निकालने और स्थानीय स्तर पर व्यवस्था बनाने के प्रयास शुरू किए गए। इस दौरान आपदा कंट्रोल रूम से कमल मेहरा लगातार समन्वय बनाए रहे।बारिश और रात के अंधेरे के बावजूद प्रशासनिक टीमों ने राहत कार्य जारी रखा और अंततः रात करीब 10:30 बजे तीनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999