ग्राम प्रधान ने की पुलिस टीम को सम्मानित करने की घोषणा।
हल्दूचौड़। निकटवर्ती क्षेत्र के हल्दूचौड़ दीना स्थित राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में दो दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से विद्यालय से चोरी की सभी सामान को भी बरामद कर पुलिसिया कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 मई की रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हल्दूचौड़ दीना के कंप्यूटर कक्ष में लगे चैनल के तीन ताले तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दो कंप्यूटर मॉनिटर चोरी कर लिए गए थे जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चन्द्र गुणवंत को तब लगी जब वह 24 मई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाले कॉविड टेस्टिंग कैंप की व्यवस्था हेतु प्रातः 10:00 विद्यालय पहुंचे चोरी की जानकारी मिलते ही प्रधानाचार्य ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान हेमा पूरन जोशी को दी। ग्राम प्रधान ने तत्काल मामले की लिखित सूचना हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दी सूचना के उपरांत चौकी प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद व हेड कांस्टेबल रमेश गोस्वामी ने तत्तपरता दिखाते तत्काल कुछ संदिग्धों की धरपकड़ कर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी और आरोपी पकड़ में आ गया पुलिस ने आरोपी से चोरी किये गये दो कम्प्यूटर मानीटर भी बरामद कर लिये । पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर आरोपी के खिलाफ धारा 457/380/411 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा उक्त चोरी के खुलासे को लेकर दिखायी गयी तत्तपरता पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस चौकी हल्दूचौड़ के प्रभारी अजेन्द्र प्रसाद व उनकी टीम का अपनी ड्यूटी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निभाने के लिए आभार ब्यक्त किया है इधर ग्राम प्रधान हेमा पूरन जोशी द्वारा चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की घोषणा भी की गयी है।