चुनावी से पहली रात में यहां पलटा आशीष जोशी का वोट बैंक

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दावेदार आशीष जोशी का नामांकन विद्यालय प्रशासन ने खारिज किया है। इसके बाद अब एबीवीपी प्रत्याशी कृष्णा कुमार सिंह नेगी और एनएसयूआई के पंकज सिंह कार्की में अध्यक्ष पद के लिए कड़ी टक्कर हो रही है। ऐसे में आशीष जोशी के समर्थकों का वोट अहम हो जाता है।

एसएसजे विश्वविद्यालय का किंग बनने की ख्वाहिश पाले आशीष जोशी ने एबीवीपी से बगावत तो कर डाली। लेकिन एसएसजे प्रशासन ने नामांकन खारिज कर आशीष जोशी का किंग बनने का सपना तोड़ डाला। आशीष जोशी के समर्थक अपने प्रत्याशी को वोट नहीं दे पायेंगे। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक अब किंग मेकर की भूमिका अदा करने की सोच रहें हैं।

यह भी पढ़ें -  विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला सभागार में समस्त विभागों की, जिला योजना, राज्य योजना तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति तथा टास्क फ़ोर्स अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

चुनावी सभा के बाद एबीवीपी और एनएसयूआई खेमों में चुनावी रणनीति पर गहन मंथन करते रहे। लेकिन चुनावी रेस से बाहर हो चुके आशीष के समर्थकों को गुस्सा सातवें आसमान पर था। आशीष जोशी के समर्थक कालेज प्रशासन और एबीवीपी से नाराज दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब आशीष जोशी के समर्थक एनएसयूआई प्रत्याशी पंकज सिंह कार्की के पक्ष में माहौल बनाने लगे हैं। ऐसे में सीधी संभावना है कि आशीष जोशी के समर्थकों का वोट अध्यक्ष पद के लिए सीधे पंकज कार्की को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें -  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कांवड़, पैदल यात्रा पर निकलींं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999