बहुमंजिला मकान की गिरी दीवार, तीन घायल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में बेमौसमी मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान चलने से इन्दिरा नगर बरसाती नहर में एक चार मंजिला मकान के उपरी हिस्से की दीवार व टिन बगल के मकान के उपर जा गिरा। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट व बनभूलपुरा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लेकर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में अचानक तूफान व मूसलाधार बारिश के चलते इन्दिरा नगर बरसाती नहर में एक बहुमंजिला मकान के उपरी हिस्से की दीवार व टिन बगल में बने घर के उपर जा गिरा।
हादसे में टिन के नीचे दबने से शबीना पत्नी शब्बीर, अलसिफा, शबनूर को गुम चोटें पहुंची हैं। घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने वहां का दौरा किया और घायलों को एंबुलेंस से एसटीएच पहुंचाया। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मकान के उपरी मंजिल व टिन बगल के मकान में गिरने से तीन लोगों को हलकी चोटें आई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने ऋचा सिंह ने मकान मालिक साजिद अली को नोटिस जारी कर उसे मकान का नक्षा मांगा गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चोरगलिया में 2 जून तक चलेगी ग्रीष्मकालीन रामलीला

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999