युवक ने पहले ब्लेड से काटा हाथ फिर फांसी लगाकर दी जान

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आत्महत्या को लेकर दिन पर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं इसी क्रम में एक मामला इंदिरा नगर से सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार यहां एक किशोर ने अपने आपको फाँसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है।मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा इंदिरानगर वार्ड नं0 32 बरसाती निवासी फैसल उम्र 15 वर्ष ने विगत दिवस को अपने घर मे ब्लेड से अपने हाथ काटकर अपने आपको फाँसी के फंदे पर लटक कर मौत को गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने जिला कार्यालय सभागार में मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना एवं पलायन रोकथाम योजना पर किया विचार विमर्श

वही मृतक फैसल के पिता अमीर अहमद से मिली जानकारी के अनुसार फैसला नशा करता था, तथा गत दिवस के दिन वह अपनी नानी के यहां बिस्वे में मोहल्ले में ही अपने परिवार के साथ गया हुआ था। जिसके कुछ देर बाद वह अकेला अपने घर वापस आ गया तथा घर में आकर उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इधर फैसल के पिता अमीर के द्वारा बताया गया कि उनकी नाती जब घर आई तो उसने अपने मामा को इस हालत में देख वह भागकर बराबर वाले घर में गई तथा उसने पूरी वारदात उनको बताई। जिसके बाद फैसल को वहां से उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।उधर फैसल के पिता अमीर के द्वारा आरोप लगाया गया कि मोहल्ले में खुले मेडिकल स्टोरों में दवाइयां कम और नशे की दवाइयां अधिक मिलती है। जिससे कि उनका पुत्र नशे का आदी हो गया था। उन्होंने अपील की हैं कि मेडिकल स्टोरों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे कि असमय किसी के घर का चिराग ना बुझे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999