सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ने जान गवाई

खबर शेयर करें -

15 साल का किशोर दोस्तों के साथ रेलवे पटरी के किनारे गया था और हादसे के वक्त सेल्फी ले रहा था रेलवे गेट के पास सेल्फी लेने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है।

सूत्रों के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 15 वर्षीय अंकुश सैनी शुक्रवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे फाटक के पास गया था. दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रेलवे फाटक के पास पटरी पर एक ट्रेन को आते देख उन्होंने सेल्फी लेना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लालकुआं कोतवाल के माध्यम से पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भेजकर अविलंब कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

सेल्फी लेते वक्त तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके हैरान दोस्त चिल्लाने लगे। चीख-पुकार से घबराकर आसपास के ग्रामीण दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पर किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंचे।


हादसे की सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्या पाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जताई भारी बारिश की संभावना

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999