यहां ट्रेन से कटकर युवक की मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। छत्तरपुर रेलवे क्रासिंग से सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। दोपहर बाद तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। उसके पास से अभी तक कोई ऐसा कागज आदि नहीं मिल सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे के आसपास छत्तरपुर रेलवे क्रासिंग पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  नेशनल जर्नलिस्ट ऑफ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष टी सी भट्ट ने स्वर्गीय रामप्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार चयन समिति तुरंत बैठक आयोजित करने के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को यथाशीघ्र बैठक आयोजित करने की मांग की

मौके पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र 35-40 की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोनाटा कंपनी की गोल्डन कलर की चेन भी शव के पास से मिली है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999