हल्द्वानी। जनपद के अंदर अवैध खनन और भंडारण पर आज खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा द्वारा बेतालघाट क्षेत्र में 4 स्टोन क्रशर और 3 खनन पट्टों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें उनके द्वारा 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है अपर निदेशक खनन एवम भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने कहा की नंदा स्टोन क्रेशर, गर्जिया स्टोन क्रेशर साई स्टोन क्रेशर और बाबा स्टोन क्रेशर में ई रवाना पोर्टल को बंद कर दिया गया है तो वही तीन खनन पट्टों पर भी कार्रवाई की गई है जिसमें तीनों में अवैध खनन पाया गया है ऐसे में खनन विभाग द्वारा 4 स्टोन क्रेशर और 3 खनन पट्टों पर 52 लाख जुर्माना लगा दिया गया है कार्रवाई के दौरान एसडीएम कोषया कुटोली, समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे जनपद के अंदर अवैध खनन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।