रास्ते को लेकर हुआ विवाद,महिला ने दूसरे पक्ष पर लगाए मारपीट के आरोप

खबर शेयर करें -

रूड़की में रास्ते को लेकर हुआ विवाद,
नारसन ब्लॉक के गांव हरजोली जट्ट की एक महिला ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर अपने खेतों की भूमि पर सड़क बनवाने का आरोप लगाया साथ ही उसने बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट भी की। जिससे उसको गंभीर चोटें भी आई हैं।

यह भी पढ़ें -  रामनगर-वन भूमि से उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम और आमरण अनशन करने की दी चेतावनी


महिला ने बताया कि उसकी दस बीघा भूमि गांव के ही पास ही मौजूद है। जहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन गांव के ही कुछ लोग अपनी तरफ बनने वाली सड़क उसके खेतों में बनवाना चाहते हैं। जिसको लेकर जब उसने इस बात का विरोध किया तो गांव के ही कुछ दबंगो ने उसके साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें -  वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त सहित अनेक पत्रकार "सोन रत्न "पुरुस्कार से सम्मानित

इसके साथ ही महिला ने आरोप लगाए हैं कि इस मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों से पूरी घटना को झूठा करार देते हुए कहा कि महिला द्वारा उन पर ग़लत आरोप लगाया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999