उत्तराखंड और केरल के बीच नेशनल गेम्स फुटबॉल फाइनल में जबरदस्त टक्कर, गोल्ड के लिए होगा महामुकाबला!”

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी – उत्तराखंड में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में फुटबॉल का जोश चरम पर है। उत्तराखंड की फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। आज यानी शुक्रवार को हल्द्वानी के गौलापार इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 6:00 बजे उत्तराखंड और केरल के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक मैच को लेकर स्थानीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।राष्ट्रीय खेलों के फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में दिल्ली के खिलाफ 1-1 से बराबरी पर रहने के बाद उत्तराखंड ने पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से जीत दर्ज की, जिससे वे फाइनल में पहुंचे। मुकाबला काफी रोमांचक था, जहां दिल्ली ने शुरुआती 20 मिनट में गोल करके बढ़त बनाई, लेकिन उत्तराखंड ने 71वें मिनट में बराबरी कर ली। आखिरी में पेनल्टी के दौरान उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की।अब इस शुक्रवार को, गोल्ड के लिए केरल और उत्तराखंड की टीमों के बीच मचने वाला मुकाबला फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मौका है। इस मुकाबले को देखने के लिए कोई पास या शुल्क नहीं लिया जाएगा, और दर्शकों को बिना किसी शुल्क के स्टेडियम में प्रवेश की सुविधा दी जाएगी।पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं, ताकि मैच के दौरान दर्शकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999