मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वाधान में “आजादी के अमृत महोत्सव” अभियान के तहत दिनाँक 10.11.2021 को जनपद बागेश्वर के समस्त विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जनपद स्तर पर आयोजित उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज दिनांक 04.12.2021 को जिला न्यायालय सभागार, बागेश्वर में श्री एस0एम0डी0 दानिश, मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरित किये गये। जनपद स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में सुमित हरड़िया, रा0जू0हा0 करुली ने प्रथम स्थान, कु0 सलोनी, रा0जू0हा0 अमतौड़ा ने द्वितीय स्थान एवं कु0 लक्ष्मी राणा, रा0इ0का0 कौसानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में कु0 श्वेता रानी, रा0ई0का0 मंडलसेरा ने प्रथम स्थान, कु0 कमला रौतेला, रा0ई0का0 कपकोट ने द्वितीय स्थान एवं मोहित सिंह, रा0उ0मा0वि0 कुलउ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कु0 वैशाली बिष्ट, रा0जू0हा0 अमतौड़ा ने प्रथम स्थान, नमन बलौदी, रा0इ0का0 कौसानी ने द्वितीय एवं कु0 लक्ष्मी पांडा, रा0इ0का0 सौंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त अवसर पर श्री एस0एम0डी0 दानिश मा0 जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर, श्री कुलदीप शर्मा, अपर जिला जज, बागेश्वर, श्रीमती मंजू सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर, श्रीमती त्रिचा रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर, श्री रिजवान अंसारी, सिविल जज (जू0डि0), बागेश्वर, श्रीमती अकमल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बागेश्वर एवं श्री गोविन्द बल्लभ उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।