धामी कैबिनेट की बैठक में इन महत्वपूर्ण फैसलों पर लग सकती है मुहर

खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुकवार को कैबिनेट बैठक प्रस्तावित है। जोशीमठ मामले में पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। सूत्र बताते हैं सरकार इस कैबिनेट बैठक में प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर पूरा खाका खींच सकती है, इसके अलावा पुनर्वास का मॉडल होगा इसको लेकर भी चर्चा संभव है। वहीं केंद्र सरकार को राहत पैकेज मांगे जाने को भी कैबिनेट की बैठक में तय किया सकता है।

यह भी पढ़ें -  सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के दायित्वों में किया फेरबदल

जोशीमठ के आपदा प्रभावितों के लिए पीपलकोटी, गौचर और कोटीबाग में जमीन चिह्नित करने पर विचार चल रहा है। कैबिनेट में ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही, जोशीमठ में भू धंसाव से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन और पुनर्वास की नीति पर काम चल रहा है। राहत राशि को संशोधित करने के प्रस्ताव पर मंथन जारी है। सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड में 550 साल पहले आए मिश्र परिवारमिश्र वंशावली के द्वितीय संस्करण का विमोचन


केंद्र सरकार राहत पैकेज के रूप में एक हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कुछ और महत्वपूर्ण विषय भी कैबिनेट बैठक में लाए जा सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999