नगीना कॉलोनी से उजाड़े गए परिवारों को यह संस्था करा रही दो दिन से भोजन……… इन समाजसेवियों ने दिया सहयोग

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नगीना कॉलोनी से रेलवे द्वारा उजाड़े गए सैकड़ों परिवारों को नेहा रोटी बैंक के सहयोग से भोजन मुहैया कराया जा रहा है, क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने भी अपने कार्य में सहयोग देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गुरुवार से नगीना कॉलोनी क्षेत्र में रेलवे एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद सैकड़ों परिवार बेघर होकर वर्तमान में खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है, रोजाना मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करने वाले यह परिवार अब भोजन को भी तरस रहे हैं, ऐसे में नेहा रोटी बैंक ने उक्त पीड़ित परिवारों को भोजन मुहैया कराने का कल से अभियान चलाया है, जो कि आज भी जारी रहा, शुक्रवार को नेहा रोटी बैंक ने नगीना कॉलोनी से सटे क्षेत्र में अपने परिवार को लेकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवारों को भोजन मुहैया कराया। रोटी बैंक के संयोजक फिरोज खान ने बताया कि आज उन्होंने 1200 से अधिक लोगों को दोपहर एवं शाम का भोजन दिया है, उन्होंने कहा कि जब तक उक्त परिवारों के रहने की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक नेहा रोटी बैंक ऐसे पीड़ित परिवारों को भोजन की मदद करता रहेगा, इस दौरान नेहा रोटी बैंक को समाजसेवी शुभम अंडोला ने 11000 रुपए, पूर्व विधायक नारायण पाल 5000, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट 4 हजार, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान एक क्विंटल चावल और पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल 2500 समेत तमाम लोगों द्वारा पीड़ितों को भोजन कराने के लिए नेहा रोटी बैंक को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  वन प्रभाग के नए DFO के खिलाफ धरने पर वनकर्मी, किया कार्य बहिष्कार, लगाया ये आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999