लालकुआं। लोगों को सेहतमंद बनाने को लेकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष मिशन के तहत संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हल्दूचौड़ द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ में विधिवत सेवाएं देना आरंभ कर दिया है।
स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल और लोगों को आयुर्वेद की तमाम पद्धतियों के माध्यम से समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने को लेकर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दूचौड़ में स्थापित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ मीरा जोशी ने बताया कि चिकित्सालय को आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किए जाने के बाद यहां योग पाठशाला के साथ ही मर्म चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न रोगों का उपचार शुरू हो चुका है
सरकार द्वारा लोगों को सेहतमंद बनाने के उद्देश्य से आयुष मिशन के तहत संचालित उक्त महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए डा मीरा जोशी ने बताया कि पुरातन काल से ही आयुर्वेद व योग चिकित्सा रोगों का उपचार व स्वस्थ रहने की जीवन शैली सिखाती आ रही है जिसे वर्तमान में भी साकार करने को लेकर सरकार कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य है लोगों को स्वस्थ संतुलित खानपान व रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ाने संबंधित जानकारियां दी जाएं
साथ ही आयुर्वेद योग मर्म आदि चिकित्सा पद्धतियों से उन्हें सेहतमंद बनाया जा सके। इसी के उद्देश्य से यहां यह सेंटर स्थापित किया गया है सेंटर में मधुमेह उच्च रक्तचाप व अन्य गंभीर रोगों के बचाव हेतु स्क्रीनिंग कर रोगों को मरीज पर हावी होने से पूर्व ही उसका निदान किया जा रहा है।सेंटर में वर्तमान में मुख्य चिकित्साधिकारी मीरा जोशी के अलावा फार्मासिस्ट शंभू प्रसाद कांडपाल योग अनुदेशक दीपक पांडे अर्चना भट्ट प्रकाश पांडे व रेनू देवी अपनी सेवाएं दे रही हैं।