
देहरादून: शैक्षिक सत्र 2025-26 की उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में 2.15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1261 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 154 को संवेदनशील और छह को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। शुक्रवार को ननूरखेड़ा स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती
ने बताया कि इस वर्ष 16 नए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
बोर्ड परीक्षाओं के संवेदनशील 154 परीक्षा केंद्रों में 80 फीसदी कुमाऊं मंडल के जिलों में है। गढ़वाल मंडल में जहां 25 केंद्र संवेदनशील हैं। वहीं कुमाऊं मंडल में इनकी संख्या 129 है। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार हरिद्वार में 13, देहरादून-02, चमोली-06, रुद्रप्रयाग में चार केंद्र संवेदनशील श्रेणी में है। पिथौरागढ़ में 21, चंपावत-11, अल्मोड़ा-13, बागेश्वर-10, नैनीताल 38 और यूएसनगर में 36 परीक्षा केंद्र हैं।


