अबकी बार AQI 1000 पार!, दिल्ली में हालत बदतर, खराब हवा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

खबर शेयर करें -

delhi-air-quality-aqi-400 delhi-pollution

Delhi AQI 400: दिल्ली में प्रदुषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश की राजधानी में लोग खराब हवा के रोज परेशान हो रहे हैं। कई इलाकों का तो काफी बुरा हाल है। यहां पर AQI 400 के पार चला गया है। आम लोगों से लेकर खास तक हर कोई इस जहरीली हवा से परेशान है। इसी के चलते बीते दिन रविवार शाम को प्रदुषण के खिलाफ इंडिया गेट के सामने लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस विरोध में AAP-कांग्रेस समेत कई दल शामिल थे।

Delhi AQI: दिल्ली में हालत बदतर, खराब हवा के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

दिल्ली में इस समय हवा जहरीली बन गई। कई लोग इस वजह से सर्दी, एलर्जी और खांसी-जुखास से जूझ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है प्रदुषण। रविवार को इसी को लेकर इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारी जमा हुए। जिसमें बच्चों से लेकर बड़े और वरिष्ट नागरिक भी शामिल थे। कई नारें लगाए गए। जिसमें ‘स्मॉग से आजादी’, ‘सांस लेना मुझे मार रहा है’, ‘हेल्थ इमरजेंसी’, ‘अबकी बार AQI 1000 पार, आदि नारों वाले पोस्टर और बैनर ले रखे थे। लोगों ने हवा में जहर है जैसे नारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग के पास देर रात हल्द्वानी पुलिस ने दी दबिश, बगैर सत्यापन के रहते मिले कई संदिग्ध परिवार, पुलिस ने पूछताछ की शुरू

कौन-कौन हुआ प्रदर्शन में शामिल?

खराब हवा के खिलाफ इस इस प्रदर्शन में आम जनता, कई राजनीतिक दल और समाजसेवी संस्थाएं शामिल हुई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पर्यावरणविद् भावरीन कंधारी ने किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये प्रदर्शन “साफ़ हवा का मामला है, राजनीति का नहीं।” इसमें NSUI और AAP ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें -  चंदन के पेड़ की तस्करी कर असल जिंदगी में पुष्पा बनने की ख्वाहिश ने पहुंचाया जेल

दिल्ली प्रदूषण को लेकर विरोध तेज

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण अब हर वर्ग के लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए है। उन्होंने नाराजगी जताई है कि इससे लोग ना सिर्फ बीमार पड़ रहे हैं। बल्कि मर भी रहे हैं। बावजूद इसके सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। साथ ही लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकार AQI के असली आंकड़े भी छुपा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999