ओमिक्रॉन का राज्य में मंडरा रहा खतरा, विदेश से आये 3 लोगों के स्वास्थ्य विभाग ने की पहचान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नया वेरिएंट का लोगों में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है और ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। विमान से राज्य के तीन शहरों में तीन ऐसे लोग पहुंचे हैं, जिन्होंने विमान में ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के साथ सफर किया है। तीनों की पहचान कर ली गई है। तीनों सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। ऐसे में उन लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जो विमान से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई, दिये सख़्त आदेश


स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तीन ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो अमेरिका से से विमान से देहरादून, विकासनगर और ऋषिकेश पहुंचे है, जिसमें कई ओमिक्रॉन पॉजिटिव यात्रियों ने सफर किया। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि तीनों यात्रियों में शामिल वसंत विहार निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि ऐसे ही विकासनगर निवासी एक युवक को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से आया है। ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति की पहचान की गई है, जो अमेरिका से उसी फ्लाइट से आया है। उसमें भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सीएमओ ने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर निगरानी की जा रही है। विदेश से आने वाले यात्रियों को चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग की जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन की भी मदद ली जा रही है। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमित परिवार के संपर्क में आए बुजुर्ग दंपती के संपर्क में आए सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनके संपर्क में आयी दो नौकरानी के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

यह भी पढ़ें -  कार के कुचलने से मेडिकल छात्र की मौत, छात्रा घायल

राज्य में मंडला

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999