Pakistan के हमले में अफगान के तीन क्रिकेटरों की मौत, ट्राई सीरीज से पीछे हटी टीम

खबर शेयर करें -

pakistani-strikes-kill-3-afghan-cricketers

पाकिस्तान (Pakistan) के हमले में अफगान के तीन क्रिकेटरों की मौत, ट्राई सीरीज से पीछे हटी टीम) और अफगानिस्तान तालिबान के बीच बॉर्डर पर तनाव चल रहा है। जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिन शुक्रवार को इस्लामाबाद और काबुल के 48 घंटे के सीजफायर को आगे बढ़ाने की सहमति हुई। लेकिन पाकिस्तान तो पाकिस्तान निकला। पाक की दोबारा पलटने की आदत एक बार फिर देखने को मिली। सहमति के बाद भी पाक ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर डाली। इसी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई।

पाकिस्तान के हमले में अफगान के तीन क्रिकेटरों की मौत

बताते चलें कि पाकिस्तान द्वारा किया गया ये हमला अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत जिलों में हुआ। इस एयर स्ट्राइक में कथित तौर पर उरगुन और बरमल के रिहायशी इलाकों को टारगेट किया गया। ताकि काफई बड़ी संख्या में जान-मान की हानी हो सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मतदान का पहला चरण आज, 26 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

ACB ने जताया दुख

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपने तीन क्रिकेटरों की मौत पर दुख व्यक्त किया। साथ ही पाक के साथ आने वाली त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्राय श्रृंखला से नाम हटाने का भी ऐलान किया। एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर ACB ने कहा, “अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।”

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी- नैनीताल सड़क भारी मलबा आने और पेड़ गिरने से हुआ बंद

दोस्ताना क्रिकेट में शामिल होने गए थे खिलाड़ी

ACB ने बताया कि खिलाड़ी पहले एक दोस्ताना क्रिकेट मैच के लिए पक्तिका प्रांत के शाराना गए थे। उरगुन में घर लौटने के बाद उन्हें एक स्थानीय सभा के समय टारगेट किया गया। इस हमले में अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून मारे गए।

afgan 3 cricketer died

बोर्ड ने कहा, “इस हृदयविदारक घटना में, तीन खिलाड़ी (कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून) और उरगुन जिले के पांच अन्य देशवासी मारे गए, और सात अन्य घायल हो गए। खिलाड़ी पहले एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में भाग लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे। उरगुन में घर लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।”

यह भी पढ़ें -  UCC लागू करने पर सीएम धामी को किया सम्मानित, जनता ने फूल बरसाकर जताया समर्थन

ट्राई सीरीज में खेलने से किया इनकार

ACB ने आगे कहा, “एसीबी इसे अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके एथलीटों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति मानता है।” जिसके बाद बोर्ड ने कहा कि वो नवंबर के अंत में होने वाली टी20 इंटरनेशनल में शामिल नहीं होंगे। इस त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999